Thursday, 8 October 2015

पूर्णता की परिभाषा



पूर्णता की परिभाषा
सकल विश्व में पूर्णता की परिभाषा सिर्फ कृष्ण कह सकते है जिन्होंने बचपन जिया तो ऐसा ,की आज भी हर माँ अपने छोटे बेटे को कन्हैया कहती है !
जवानी जी तो ऐसी ,की आज भी प्रेम में डूबे हर किसी नवयुवक को देखकर लोग कहते हैं ( बड़ा कन्हैया ) बना फिरता है !
जिसने युद्ध रचाया तो ऐसा कि अनंत अक्षोहिणी सेना के सामने 5 नवयुवक राजकुमारों को विजय श्री दिलवा दी !
और जिसने ज्ञान दिया तो गीता जैसा -जिस पर सैंकड़ों नोवेल पुरस्कार न्योछावर किये जा सकते हैं !
जय श्री कृष्णा

No comments:

Post a Comment